यूपीपीसीएस परीक्षार्थियों के लिए राहत: मऊ में ठहराव और ठंड से बचाव की विशेष व्यवस्था
मऊ जनपद में कल होने वाली यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा है। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास ठहरने और ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि अनिवार्य स्थिति में परीक्षार्थियों के लिए ठहराव की उचित व्यवस्था की जाए। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के नजदीक रैन बसेरों और शेल्टर हाउसों को तैयार किया गया है, जहां दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थी ठहर सकते हैं। साथ ही ठंड के प्रभाव को देखते हुए अलाव जलाने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सत्यप्रिय सिंह ने यह भी बताया कि अगर किसी परीक्षार्थी को ठहरने में कोई समस्या आती है, तो वह अपने परीक्षा केंद्र के नजदीकी रैन बसेरे में निवास कर सकता है। यहां पर ठंड से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन का यह प्रयास परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को न केवल सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें बिना किसी चिंता के परीक्षा में शामिल होने का अवसर भी देगा।
जिला प्रशासन के इस कदम की चर्चा है। यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि मऊ जनपद में परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी असुविधा का सामना न करे।