पत्रकारों पर मुकदमे के खिलाफ सैदपुर में गरजा विरोध, सीएम के नाम सौंपा पत्रक

मऊ जनपद में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में गाजीपुर जिले की सैदपुर तहसील में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पवन मिश्रा की अध्यक्षता में तहसीलदार देवेंद्र यादव को यह पत्रक सौंपा गया।

पवन मिश्रा और साथी पत्रकारों ने आरोप लगाया कि मऊ के बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर शिक्षिका और अधिकारियों ने बौखलाकर 6 पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। शिक्षिका रागिनी मिश्रा पर आरोप है कि वह नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाती थीं और उपस्थिति रजिस्टर में हेरफेर कर महीनों की गैरहाजिरी छिपाती थीं। पत्रकारों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमा दर्ज करना न केवल स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला है, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास भी है। उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच और दोषी शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में शुभम मोदनवाल, संदीप कश्यप, ओमप्रकाश, आशीष, शिवम यादव, पारस कुशवाहा सहित कई पत्रकार शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज