डीसीएसके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।

नगर क्षेत्र में स्थित नगर क्षेत्र में स्थित डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वेश पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया।

रैली कॉलेज परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल जायसवाल एवम एन सी सी प्रभारी डॉ सूर्यभूषण द्विवेदी तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोडवेज परिसर में पहुंचकर यात्रियों को पंपलेट वितरित किया और भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की इसके पश्चात रैली कॉलेज में पहुंच करके मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर सीपी राय द्वारा की गई। एन एस एस एवं एनसीसी के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला समन्वयक श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा गया कि हमें निर्भीक होकर के वोट देना है अपना वोट गुप्त रखना है और हमें जाति, धर्म देखकर कि नहीं बल्कि कर्म देखकर के वोटिंग करना है। कार्यक्रम में निद्रा तिवारी, आकाश, सौम्या, अल्तमश राशिद और अन्य प्रतिभागियों द्वारा भाषण में भाग लिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र प्रकाश राय द्वारा छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विशाल जायसवाल द्वारा किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज