सालाना बढ़ रहे है लिवर सिरोसिस के मरीज :- डा0 संजय सिंह

आज विश्व लिवर दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खून फिल्टर करने के साथ ही शरीर से टॉसिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। यही वजह है कि लिवर की महत्वता और इसकी सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाजा जाता है।

इन दिनों खराब जीवनशैली की वजह से लोग कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। लिवर डिजीज इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई लोग प्रभावित है। शरीर में लिवर से जुड़ी समस्या होने पर कुछ संकेत नजर आते हैं, जिनकी पहचान कर आप समय रहते इसका इलाज कर सकते हैं।लिवर की जानलेवा समस्याओं में लिवर संक्रमण भी एक बड़ा कारक रहा है। वायरल हेपेटाइटिस जैसे संक्रमण के कारण लिवर में सूजन हो जाती है। इस तरह की स्थितियों में लिवर का सामान्य कार्य प्रभावित हो जाता है, जिसके जानलेवा दुष्प्रभाव हो सकते हैं। लिवर के संक्रमक से हेपेटाइटिस ए,बी,सी,डी और ई की बिमारी, फैटी लिवर,लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी हो सकती है। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह,डा0 राहुल कुमार,डा0 रूपेश सिंह, डा0 समशाद ,डा0 गुलाम आदि लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज