मंदिरों में मनाई गयी हनुमान जयंती

बल बुद्धि और ज्ञान के सागर तथा कलि काल के अजर और अमर देवता श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव नगर के विभिन्न मंदिरों में धूम धाम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में नगर के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रातः 6.बजे से श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के प्रमुख चंद्रशेखर अग्रवाल के निर्देशन में श्री सुंदर काण्ड का संगीत मय पाठ श्री हनुमान जी के महा मंत्र से प्रारंभ हुआ तथा 11बार श्री हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात सर्वेश राय और अर्जुन राजभर द्वारा सोहर तथा वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रासियो रे प्रभु मन बसियो रे और डा रामगोपाल द्वारा आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में मधुर भजन प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम में राम हरख गुप्ता राम प्यारे गुप्ता सुरेश साउंड अजय मिश्र बब्बन सिंह आदि को मंदिर समिति के आनंद गुप्ता तथा श्याम सुन्दर व गुड्डू सिंह तथा पंकज राजभर द्वारा अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा राजकुमार गुप्ता अनुपम पांडेय विनोद भोले डा रमेश शर्मा रिंकू मिश्रा राघवेन्द्र सिंह श्री राम लोहिया संतोष मद्धेशिया जे एन सिंह दिलीप मद्धेशिया समेत लगभग दो सौ भक्त गण और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं । अंत में आरती व प्रसाद वितरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज