क्षेत्रीय अध्यक्ष संग कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात

रतनपुरा,मऊ। रतनपुरा बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष सहजानंद राय ने अपने नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 107 वां एपिसोड सुना। हाल में लगभग 500 कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात का कार्यक्रम क्षेत्रीय लोगों द्वारा सुना गया ।

कार्यक्रम के अन्त में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से आम जनता से जुड़ना चाहते हैं और साथ ही जनता की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के साथ ही साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है और इसका असर सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी दिखाई देने लगा है। वोटर चेतना महाभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष का जो जो भी युवा , युवती हो गए हैं मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कराना हम सब की प्राथमिकता है और इसमें सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर उन्हें मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था में मतदाता की भूमिका सबसे अहम होती है इसलिए कोई भी 18 वर्ष का व्यक्ति मतदाता बनने से छूट न जाए यह हम सब की जिम्मेदारी है । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए फार्म भी भरा। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई परन्तु हमारा पूरा प्रयास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की हर सीट पर कमल खिलेगा और भगवा लहरेगा। पत्रकारों के द्वारा स्थानीय ज्वलंत समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल एवं संचालन महामंत्री रामाश्रय मौर्य ने किया । इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, बलिया जनपद के वरिष्ठ नेता नागेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं डीसीएफ के अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, माटी कला बोर्ड के सदस्य हरेंद्र कुमार प्रजापति, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री भगवान दास गुप्त, डॉक्टर अभिमन्यु सिंह, प्रेम कुमार गौड़, विनोद कुमार गुप्ता, शेषनाथ राम समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं की भागीदारी चर्चा का विषय रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज