मेन सिवेज लाइन को चूहों ने किया जाम, नगर पालिका कर रही मसक्कत: ख़बर लगने के बाद लोगों ने कहा "धन्यवाद नगर पालिका"

बता दे कि, जनपद मऊ के सहादतपुरा में रोडवेज से लेकर नदी तक में सीवेज लाइन को चूहों ने जाम कर रखा है। मुख्य रूप से नगर पालिका के पार्क के पीछे स्थित सीवर लाइन मिट्टी से पटी हुई नजर आ रही थी। पानी का बहाव नहीं होने से लगातार पानी के जाम की समस्या बनी रहती थी। जिसे स्थानीय निवासी काफी परेशान रहा करते थे।

इस बीच विभिन्न समाचार पत्रों ने बीते दिनों इस खबर को प्रमुखता से चलाया था।जहां पर नगर पालिका के पार्क को चूहों ने बनाया आशियाना संबंधित खबर प्रमुखता भी चली थी।

इस ख़बर सूचना पर जहां इओ मऊ दिनेश यादव ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए, इस सिवेज लाइन को साफ करने का टेंडर निकाला है, वहीं अब इस बड़े नाले को साफ करने की कवायद में मजदूर जुट गए हैं।

रोडवेज स्थित पंडित अलगू राय शास्त्री के पार्क में अभी भी नाले से केवल मिट्टी ही निकल रही है। मजदूरों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि नाले में यह मिट्टी कहां से आई? नगर पालिका कि कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है और उम्मीद है कि सीवेज लाइन साफ होने से जल की निकासी की समस्या अब दूर हो जाएगी। स्थानीय निवासी राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि इस नाले में सालों से सफाई नहीं हुई है टेंडर होता है और ठेकेदार ऊपर से काम कर चले जाते हैं जिसके बाद साल भर समस्या बनी रहती है भाई बारिश में ओवरफ्लो की भी समस्या आ जाती है। दैनिक भास्कर का आभार जताते हुए अग्रवाल कहते हैं कि "तहलका"लोकहित से जुड़ी हुई समस्याओं को हमेशा उजागर करता रहता है, इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।

कुछ जगहों पर अभी भी है परेशानी

नगर पालिका के कुछ अधिकारी अभी बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों ने नाली के अंदर बिल्डिंग मटेरियल डालकर पूरे नाली को जाम कर दिया है। जिससे यह समस्या खड़ी हुई है। नगर पालिका की नजर ऐसे लोगों पर है जो नाले को ठोस अपशिष्ट डालकर जाम करते हैं। और दूसरों के लिए परेशानियां भी खड़ी करते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज