जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज5) के संबंध में बैठक संपन्न।

महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु संबंधित विभाग शासनादेश के अनुसार करें कार्य :- जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति की विशेष अभियान (फेज 5)के संबंध में बैठक संपन्न हुई।प्रदेश में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत विशेष अभियान दिनांक 3 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाना है।इस दौरान महिलाओं एवम् बच्चों को विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरूकता जनमानस के मध्य की जाएगी। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान हेतु विभाग बार प्रस्तावित कार्य योजना शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है,जिसमें गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संस्कृति विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग तथा राजस्व विभाग सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि तीन माह(90 दिवस) की अवधि के दौरान 10-10 दिवस के 9विशेष अभियान इस दौरान संचालित किए जाएंगे। प्रथम 10 दिवस में ऑपरेशन गरुड़,11 से 20 दिवस के बीच ऑपरेशन शील्ड, 21 से 30 दिवस के बीच ऑपरेशन डिस्ट्रॉय, 31 से 40 दिवस के बीच ऑपरेशन बचपन, 41 से 50 दिवस के बीच ऑपरेशन खोज, 51 से 60 दिवस के बीच ऑपरेशन मजनू,61 से 70 दिवस के बीच ऑपरेशन नशा मुक्ति, 71 से 80 दिवस के बीच ऑपरेशन रक्षा तथा 81 से 90 दिवस के बीच ऑपरेशन ईगल चलाया जाएगा। इन विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान महिलाओं के सम्मान, स्वावलंबन,सुरक्षा आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 से11 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह, 21 से 31 अक्टूबर तक ऑपरेशन मुक्ति, 10 से 14 नवंबर तक बाल कार्निवल,19 नवंबर को वीरांगना दिवस, 20 नवंबर को हैंडबुक /काफी टेबल बुक का विमोचन, 30 नवंबर को स्वावलंबन कैंप, 4 दिसंबर को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण, 6 दिसंबर को हक की बात जिलाधिकारी के साथ, 10 दिसंबर को महिला एवं बाल सभा, 16 दिसंबर को विधिक जागरूकता कार्यक्रम, 20 दिसंबर को विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा अक्टूबर से दिसंबर तक सपोर्ट पर्सन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति के विशेष अभियान के दौरान संबंधित विभागों को शासनादेश द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए मिशन शक्ति के विशेष अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति से संबंधित सभी विभाग को एक्टिव होने के निर्देश दिए।उन्होंने प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत वार टीकाकरण के कार्यक्रमों के दौरान मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करने को कहा। उन्होंने स्कूली छात्राओं को खेलकूद से जोड़ने तथा स्कूलों में महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा,दहेज प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में बच्चों को जानकारी प्रदान करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा आंगनबाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों में बच्चियों के नामांकन तथा उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष जोर देने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को भी आवासीय एवं कृषि पट्टो का आवंटन महिलाओं के नाम पर ही करने के निर्देश दिए जिससे महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन में वृद्धि हो। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, मुख्य राजस्व अधिकारी,अपर जिला अधिकारी श्री सत्य प्रिय सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज