महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया झंडारोहण।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मार्गो पर चलने की है जरूरत : जिलाधिकारी।
जनपद के तीन गांव टीवी मुक्त होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के संबोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण

आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में झंडा रोहण किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में ही गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया। जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर, जिला पूर्ति अधिकारी ने भी महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन दो महान विभूतियां के कर्मों एवं दायित्वों को अपने जीवन में उतरने की जरूरत है। सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के कृत्यों को हमे सीखने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी अपने हाथों में श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक लिए रहते थे एवं उस पुस्तक में वर्णित नियमों के अनुसार ही कार्य करते थे। जिलाधिकारी ने इन महान विभूतियों के मार्गो पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर किसी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सम्मुख आता है वह अधिकारी एवं कर्मचारी उसकी समस्याओं को सुने एवं उसका निस्तारण कराए। जिलाधिकारी ने इस समय चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है हमें अपने घर एवं आसपास की जगह को स्वच्छ रखने की जरूरत है। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी कर्मचारियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 3 ग्राम पंचायत नरौनी, सरगुआ एवं जमुनीपुर के पूर्ण तरह से टीवी मुक्त होने पर संबंधित ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज