शास्त्री पार्क में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर

दिल्ली/ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित बुलंद मस्जिद के समीप किया गया जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच, हृदय चिकित्सा, हड्डियों व कोलेस्ट्रॉल की निशुल्क जांच की की गई व आंखों के चश्में भी वितरित किए गए इस शिविर में मैक्स अस्पताल के चिकित्सको ने लोगों को निशुल्क परामर्श दी। इस मौके पर गांधी नगर से भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थित रहे और इस शिविर का निरक्षण करते हुवे लोगों अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं की सराहना की और गांधी नगर विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का आह्वान किया, इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद लोगों को चश्में वितरित किए। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सेवा भाव से प्रेरणा लेते हुवे सभी भाजपा कार्यकर्ता देश भर में लोगों की सेवा से जुड़े कार्य कर रहे हैं जिससे गरीब वा जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी, महामंत्री, नईम सैफी, शबाना रहमान, फैसल मंसूरी वा विपिन जैन, मो.शमीम सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने इस शिविर को सफल बनाया। वहीं इस मौके पर अनीश अब्बासी ने कहा कि मोर्चा दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगातार सेवा शिविरों का आयोजन कर रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा शिविर मोर्चे द्वारा निरंतर लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शास्त्री पार्क इलाके में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया है और स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारे मध्यम से किए गए इस कार्य जमकर प्रशंशा की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज