मोहम्मदाबाद थाना दिवस पर डीएम एसपी ने 16 प्रार्थना पत्र का मौके पर किया निस्तारण

जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में दिनांक 14.09.2024 को जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, व पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा थाना मुहम्मदाबाद में उपस्थित रह जनशिकायतों को सुना गया तथा इसके समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद के समस्त थानों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुल 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज