खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी कर लिए नमूने,5.5 कुंतल नमकीन किया जब्त।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी मऊ श्री प्रवीण मिश्र के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर श्री सुमित सिंह व सहायक आयुक्त (खाद्य)-!! सुरेश मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनांक 14.9.2024 को लाडनपुर ,कोपागंज स्थित बरनवाल नमकीन भण्डार की निर्माण इकाई से नमकीन के 5 नमूने संग्रहीत करते हुए लगभग 5.50 कुन्तल नमकीन, मूल्य लगभग 46000 जब्त किया गया।
पैकिंग मऊ में, पता बनारस का----
अन्य समाचार
फेसबुक पेज