स्कूल पहुंचाने के नाम पर छात्र का अपहरण कर किया गया दुराचार..!
मधुबन(मऊ):- मऊ के मधुबन में विद्यालय पढ़ने जा रही एक छात्रा से दुराचार का मामला सामने आया है। मामला रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता छात्रा की माँ ने इस मामले में गांव के ही तीन युवकों पर आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी बेटी को एक कमरे में बंद कर उसके साथ दुराचार किया गया है। इस मामले में रामपुर पुलिस 3 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
7 सितम्बर का है मामला
पीड़िता की माँ का आरोप है कि उसकी बेटी बीते 7 सितंबर की सुबह मारूफपुर स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी। पहाड़ीपुर खिरिया गांव के पास पीछे से आए गावं के ही अरुण यादव पुत्र देवेंद्र यादव ने जबरदस्ती उसे अपने वाहन पर बैठा लिया। कहा कि तुम्हें स्कूल छोड़ दूंगा। लेकिन स्कूल न पहुंचा कर उसे किसी दूसरी जगह पर ले गया। एक कमरे में उसकी पुत्री को बंद कर दिया। घटना के समय उसके दो दोस्त हरिबंश यादव और अविनाश यादव भी साथ थे।
कमरे के बाहर पहरा देते रहे दो दोस्त
पीड़िता की माँ द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार आरोपी के दोनों दोस्त कमरे के बाहर पहरा देते रहे। जबकि आरोपी ने मेरी पुत्री के साथ कमरे में जबरदस्ती दुराचार किया। इसके बाद मेरी पुत्री को डुमरी के पास छोड़ कर फरार हो गया। घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में रामपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि। पीड़िता की माँ ने इस घटना में 3 को आरोपी बनाया है। तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गाया है।