वृद्धाश्रम मोहम्मदाबाद गोहना का हुआ निरीक्षण

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ द्वारा वृद्धाश्रम मोहम्मदाबाद गोहना का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मेरे साथ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम से चीफ मो0 मुकद्दस जरीफ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मु0बाद गोहना से चिकित्सक डा0 सुशील कुमार, डा0 धर्मेन्द्र आदि चिकित्सक गण उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा वृद्धाश्रम में दिनांक 28 अगस्त 2024 को आयोजित विधिक जागरुकता शिविर के दौरान वृद्धजन द्वारा अवगत करायी गयी विभिन्न प्रकार की समस्या वृद्धा पेंशन नही प्राप्त होने, आँख कान व स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से हो रही परेशानी के निराकरण हेतु उपस्थित चिकित्सक गण के द्वारा वृद्धजन के ब्लड प्रेशर, शुगर, एवं ब्लड की जांच की गयी तथा निःशुल्क दवा का वितरण कराया गया साथ ही चिकित्साधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को पत्र के माध्यम से वृद्धाश्रम मे निवासरत वृद्धजनों को आंख हेतु चश्मा एवं आंख की समस्या, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा व सुनने के लिए कान की मशीन उपलब्ध कराये जाने के बावत निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में कुल 111 निवासरत वृद्धजन पाये गये जिसमें 78 पुरुष एवं 33 महिला थी। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि उनको सुबह नाश्ते में चने की घुघनी एवं चाय दिया गया है। भोजन में रोटी, दाल, चावल एवं लौकी की सब्जी दी जायेगी। प्रबंधक वृद्धाश्रम को निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों को पूर्ण रूप से पका एवं सुपाच्य भोजन समयानुसार दिया जाय। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में उचित साफ-सफाई पायी गयी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज