विजय बहादुर पाल एवं वीरेंद्र बहादुर पाल सहित आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त

जिला मजिस्ट्रेट ने अगस्त माह में गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 05 लोगों को 03 माह, 03 लोगो को 06 माह के लिए जिला बदर एवं 05 लोगो को थाने में हाजिरी के जारी किए आदेश।*

शस्त्र अधिनियम के तहत 08 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त एवं गैंगस्टर अधिनियम के तहत 6 लोगों के वाहन एवं भूमि कुर्क करने के दिए आदेश।

जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र द्वारा अगस्त माह में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 05 लोगों को तीन माह, 03 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर एवं 05 लोगों को थाने पर हाजिर होने के आदेश जारी किए। इसी क्रम में शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 08 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर अधिनियम धारा 14(1) के तहत 03 लोगों के वाहन कुर्क, 02 लोगों की भूमि कुर्क एवं एक व्यक्ति का भूमि व भवन दोनों कुर्क करने के आदेश जारी किए। गुंडा अधिनियम में सतीश ग्राम चोरपकला थाना सरायलखंसी, हरिओम ग्राम आदेडीह थाना सरायलखंसी, भोला चौरसिया ग्राम अंबेडकर नई बस्ती भीटी थाना कोतवाली नगर, मन्नू चौरसिया उर्फ मोनू उर्फ अभिमन्यु ग्राम अंबेडकर नई बस्ती भीटी थाना कोतवाली नगर, विकास गोंड ग्राम आदेडिह थाना सरायलखंसी को तीन माह के लिए, राजू उर्फ मुस्लिम नट ग्राम लाडनपुर थाना कोपागंज, शशि विश्वकर्मा ग्राम अदरी देहात सिधौना थाना कोपागंज, शाहिद लारी ग्राम क्यारी टोला थाना कोतवाली नगर को 06 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए। शस्त्र अधिनियम में यादवेंद्र सिंह ग्राम मुंशीपुरा थाना कोतवाली, मु0 शाह आलम ग्राम जमालपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना, कमल कुमार धरड़ ग्राम मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर, डॉक्टर आसिफ बी मंडल ग्राम परियोजना निदेशक कुशमौर थाना कोतवाली, वीरेंद्र बहादुर पाल ग्राम चकमेहंदी थाना सरायलखंसी, वीरेंद्र बहादुर पाल ग्राम चकमेहंदी थाना सरायलखंसी, विजय बहादुर पाल ग्राम चकमेहंदी थाना सरायलखंसी, विजय बहादुर पाल ग्राम चकमेहंदी थाना सरायलखंसी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए। गैंगस्टर अधिनियम धारा 14 (1) के तहत अमित यादव ग्राम हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट, सोनू ग्राम मुंगेसर थाना सरायलखंसी, जितेंद्र कुमार ग्राम नगला जेई एटा थाना चिरैयाकोट का वाहन कुर्क करने एवं सुधीर सिंह ग्राम कैथवली थाना सरायलखंसी, अफजल अहमद ग्राम पठान टोला थाना कोतवाली की भूमि कुर्क करने तथा अमित ठठेरा ग्राम भीटी हनुमान मंदिर थाना कोतवाली की भूमि व भवन कुर्क करने के आदेश जारी किए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज