दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता हुआ आरंभ
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी जूनियर सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल जी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण खेलों को जिस तरह सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, आने वाले समय में स्वर्ण पदक रजत पदक से यहां के युवा नवाजे जाएंगे। जिससे सरकार की मनसा पूर्ण होगी। इसी क्रम में रामाश्रय मौर्य भाजपा जिला महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले कहां जाता था कि खेलोगे कूदोगे होगे खराब लेकिन आप खेल जगत में विभाग में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है उस कोटे के तहत किसी मंजिल को हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में एथलेटिक्स एवं कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें 1500 मीटर दौड़ में राहुल यादव प्रथम, दिलीप सैनी द्वितीय, प्रेमचंद तृतीय, 800 मी. बालिका वर्ग में छाया प्रथम, रानी गोड़ द्वितीय, रीमा तृतीय स्थान प्राप्त की। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं अगले दिन वालीबाल एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया जाएगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हॉकी कोच टीम अमरेंद्र सिंह, जिला व्यायाम प्रशिक्षक शहेन्द्र सिंह, समाजसेवी नरेंद्र तिवारी, एथलीट कोच राहुल यादव, बीनू सिंह, राणा प्रताप सरोज, आशीष कुमार गुप्ता, मनबोध सिंह, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, चौधरी सर्वेश सिंह कनिष्ठ सहायक, शिवमोहन सिंह, अवनीश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे l