राजस्थान की प्रमुख ख़बर
राजस्थान तहलका न्यूज़
*फर्जी नर्स पर कार्रवाई,* हनुमानगढ़ - अवैध गर्भपात करने पर की कार्रवाई, टीम के पहुँचने से पहले कर दिया गर्भपात , 5000 रूपये लेकर किया माहिला का गर्भपात , लक्ष्मी नाम की नर्स को सुरेशिया में पकड़ा *बीकानेर,- कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018,* दो दिन तक इंटरनेट सेवाओ पर रोक, संभाग के अलग अलग शहरों में लगी आंशिक रोक, *13 जुलाई से 15 जुलाई शाम तक बीकानेर शहर, रायसर, श्रीडूंगरगढ़, श्रीगंगानगर शहर, सूरतगढ़ व हनुमानगढ़ जंक्शन व टाऊन शहर में बंद रहेगा इंटरनेट,* सम्भागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने जारी किए आदेश *नोहर* - गुरुवार का दिन नोहर के लिए हादसों भरा रहा। महज 4 घन्टे के अंतराल में हुए 2 अलग अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों में 3 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों हादसों का कारण लोक परिवहन की बसें ही रही। पहला हादसा दोपहर करीब 3 बजे निकटवर्ती गांव भूकरका के बस स्टैंड पर हुआ। यहां लोक परिवहन की बस ट्रोले से जा टकराई। इससे ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया जबकि बस के एक साइड के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे 17 लोग घायल हो गए। घायलों को जैसे ही नोहर के सरकारी अस्पताल लाया गया तो वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। हादसे में बस व ट्रक के चालक को गंभीर चोटें आने की सूचना है। इसी प्रकार दूसरा हादसा पहले हादसे से 5 किलोमीटर दूर हुआ। इसमें सड़क पर चल रहे तीन ऊंट गाड़ियों को ओवरटेक करते समय अचानक सामने से आ रहे टाटा एस पर लोक परिवहन की बस चढ़ गई। हादसा इतना भीषण था टाटा एस के परखच्चे उड़ गए जबकि एक व्यक्ति का शव उसमें बूरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से वाहन को काटकर शव निकलवाया। इस हादसे में दो लोगों मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे का मृतक मनोहरलाल सुथार नोहर में बढई का काम करता था जबकि दूसरा मृतक राजेंद्र कुमार हरियाणा के ऐलनाबाद का रहने वाला था। घटना के बाद कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल में भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। दोनों हादसों के बाद लोगों में लोक परिवहन को लेकर आक्रोश नजर आया *पवन माहर रिपोर्टर... *बीकानेर-केंद्रीय राज्यमंत्री पहुंचे बीकानेर,राजेन गोहन व अर्जुन मेघवाल पहुंचे बीकानेर,नाल सिविल एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,चुरू सांसद राहुल कंस्वा भी मंत्रियों के साथ* अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे रेल राज्यमंत्री