अपने गांव की नाली निर्माण की आवाज़ उठा रही महिलाओं और ग्रामीणों को प्रधान के गुर्गे दे रहे धमकी,माले
आज भी रोशनी युक्त नाली खड़ंजे के लिए तरस रही हैं गरीबों की बस्तियां,माले
"सबका साथ सबका विकास" नारा भी एक जुमला ही निकला,माले
8,फरवरी,मऊ
भाकपा माले ने ग्राम सभा छिछोरे करौदी में आवास आवंटन में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी व प्रधान की मनमानी दबंगई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन। मुख्यमंत्री को संबोधित छः सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा ।उत्तर प्रदेश किसान सभा ने प्रदर्शन का किया समर्थन।
लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र आज भी बुनियादी विकास की योजनाओं से वंचित है। ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर गरीबों मजदूरों की बस्तियों में आज भी आने-जाने के लिए एक अच्छे रोशनी युक्त रास्ते के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण। अगर कहीं निर्माण हो भी रहा है तो गरीबों के बस्तियों को इससे वंचित कर दिया जा रहा है। मऊ जनपद के रतनपुरा ब्लाक के ग्राम सभा छिछोरे करौदी में गरीब राजभर बस्ती के घरों को छोड़कर नाली और खड़ंजे का निर्माण प्रधान द्वारा मनमानी ढंग से कराया जा रहा है। जब गांव की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए अपने घरों को भी नाली निर्माण से जोड़ने की मांग रतनपुरा ब्लाक पर विकासखंड अधिकारी से किया तो प्रधान अपने गुर्गों के द्वारा महिलाओं और ग्रामीणों को धमकी दे रहा है और पुलिस को साजिश में लेकर ग्रामीणों को तंग परेशान कर रहा है।
भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करने वाली योगी सरकार में आज भी गांव के गरीब अपने आवास को हासिल करने के लिए सुविधा शुल्क देने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बिना पैसा लिए गरीबों के आवास को पास नहीं किया जा रहा है। मनरेगा मजदूर काम करने के बाद अपने मजदूरी के लिए तंग परेशान है। मई 2023 में किए हुए कामों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जिसको लेकर मनरेगा मजदूर आए दिन ब्लॉकोंऔर बैंकों का चक्कर काटते रहते हैं। गरीब मजदूर अपने गांव में विकास के नाम पर कुछ काम करने और भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठा रहे हैं तो दबंग प्रधान अपने गुर्गों के द्वारा गरीब ग्रामीण मनरेगा मजदूर को धमकी दे रहे हैं। आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि दबंग प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच हो और गरीबों की बस्तियों में भी नाली खड़ंजे का निर्माण किया जाए तथा मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाए।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार, शिव मूरत , कल्पनाथ, महेंद्र ,रामबली ,रामबदन, फेकू राजभर, धनौती देवी, रुगदी, मीना ,महिमा, समराजी,पूनम, फूलमती, रीता ,रंभा, लीलावती रामसरिक, बलिराम ,चंद्रभान ,रामनरेश आदि उपस्थित रहे।
*बसंत कुमार द्वारा जारी* 735565 1626