मऊ: मनबढ़ व अराजक तत्वों ने बिजली विभाग का तोड़ा फाउंडेशन

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर कराया जा रहा है कार्य

बिजली विभाग के अधिकारियों ने मनबढ़ व अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही के लिए सदर कोतवाली को लिखा पत्र

मऊ। जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील के पूरब शिव मंदिर के पास में सरकारी जमीन में बिजली विभाग द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु जमीन पर फाउंडेशन ईट सीमेंट बालू जोड़कर बनाया गया था। जिसे कुछ स्थानीय अराजक तत्व व मनबढ़ ब्यक्तियो ने मिलकर तोड़ दिया है। जिसको लेकर बिजली विभाग ने मनबढ़ व अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।

वही इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु फाउंडेशन बनाया गया था जिसे दो-दो बार पास के ही कुछ मनबढ़ व्यक्तियों द्वारा तोड़ दिया जा रहा है। जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है और जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है ऐसे में अगर जल्द कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है।

वहीं वहीं उक्त के संबंध में मंत्री महोदय द्वारा भी निर्देश दिया गया है कि जल्द कार्य को पूर्ण कर दिया जाए। जिसके लिए विभाग कार्य करने के लिए तत्पर है। लेकिन बार-बार स्थानीय मनबढ़ो व अराजक तत्वों द्वारा फाउंडेशन तोड़ दिया जा रहा है जिसके कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है ।

उक्त के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सदर कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।

वहीं सदर कोतवाल से इसके संबंध में पूछा गया तो सदर कोतवाल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज