13142 कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा कल और परसों*

जयपुर, राजस्थान

*जयपुर - 13142 कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा कल और परसों* 78 परीक्षा सेंटर्स पर होगी परीक्षा, करीब 12 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे इस परीक्षा में, परीक्षा सेंटर पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है गाइडलाइन हाफ बाजू के ही कपड़े पहन कर आने के लिए गए हैं दिशा-निर्देश, *जो अभ्यर्थी फुल बाजू की शर्ट पहन कर पहुंचेगा परीक्षा केंद्र, पुलिस के जवान कैंची से काट देंगे उनकी आस्तीन* परीक्षा केंद्र के बाहर ही खोलने होंगे अभ्यर्थियों को जूते चप्पल



अन्य समाचार
फेसबुक पेज