मनरेगा योजना उ0प्र0 एवं ग्रामीण भारत के असंगठित मजदूरों के जीवन में लाया था अमूल चूल परिवर्तन- अजय राय



उ0प्र0 एवं केन्द्र की मजदूर विरोधी भाजपा सरकार मनरेगा योजना को मीठा जहर देने का काम कर रही- अजय राय
लगभग दो माह से लगभग एक करोड़ 17 लाख मजदूर परिवारों की मजदूरी बकाया- अजय राय

प्रदेश सरकार तत्काल मनरेगा मजदूरों के बकाये का ब्याज सहित करे भुगतान- अजय राय _------------------------------- लखनऊ 09 जनवरी 2024।



महात्मा गाँधी नरेगा उत्तर प्रदेश एवं ग्रामीण भारत के असंगठित मजदूरों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाया था। यू0पी0ए0 सरकार द्वारा शुरू की गयी अतिमहत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी नरेगा उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र की मजदूर विरोधी भाजपा सरकार को इस योजना को मीठा जहर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय पूर्व मंत्री ने कहा है कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 17 लाख मजदूर परिवारों को 56 दिन से गरीब मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी उनके खातों में नहीं पहुंची है। यद्यपि अधिनियम में प्राविधान है कि 15 दिन के अन्दर मजदूरी मजदूर के खाते में पहुंच जानी चाहिए। इसी प्रकार प्रदेश में इस योजना में कार्यरत 45 हजार अल्प मानदेय पाने वाले संविदाकर्मी को 6 माह से लेकर एक साल का मानदेय बकाया है।

श्री राय ने कहा कि भाजपा सरकार के इस षडयन्त्र से मजदूर निराश होकर मनरेगा में मजदूरी छोड़ पुनः पलायन के लिए मजबूर होंगे एवं यह शिक्षित नौजवान जो पिछले 17 साल से मनरेगा में कार्य कर रहे थे जिनको न तो कोई सामाजिक सुरक्षा है न ही सेवा सुरक्षा है इससे वह बेरोजगार हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अधिनियम के अनुसार मजदूरों को विलम्बित मजदूरी ब्याज समेत मिले एवं संविदाकर्मियों को मानदेय न मिलने के दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज