मऊ : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन

आधुनिक खेती करने वाले किसानों को मिला सम्मान

मऊ, बलिया मोड़ स्थित रोज गार्डन में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर और उप निदेशक उद्यान जयकरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

नवाचार अपनाने वाले किसानों को किया गया सम्मानित किसानों ने मेले में स्ट्रॉबेरी, बींस, ब्रोकली और मधुमक्खी पालन सहित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए, जिनका निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी ने किया।

जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि जिले में कुछ किसान अब ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं। हाईटेक खेती अपनाकर मुनाफा कमाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। उन्होंने ने बताया कि मेले में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों की जानकारी दी और कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के उपाय बताए। किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए 90% अनुदान पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी गई। उपनिदेशक उद्यान रामकरण सिंह ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उन्हें नई कृषि तकनीकों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों को अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। मेले में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज