ग्राम पंचायत प्रधान/सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर मतदान 19 फरवरी को
![](uploadedPhoto/15652.jpg)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रवीण मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना द्वारा जनपद मऊ के प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थान जो माननीय न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन विर्निदिष्ट समय सारणी के अनुसार सम्पन्न कराए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 समय पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 10 फरवरी 2025 समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 11 फरवरी 2025 समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक 11 फरवरी 2025 समय अपराह्न 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक 19 फरवरी 2025 प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक एवं मतगणना का दिनांक 21 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विकासखंड रतनपुरा में ग्राम पंचायत भूडसुरी, विकासखंड रानीपुर में भेडियाधर एवं विकासखंड दोहरीघाट में शाहपुर में ग्राम पंचायत प्रधान पद रिक्त है। इसके अलावा विकासखंड रानीपुर में सेमरी, अमरसेपुर, विकासखंड दोहरीघाट में हैबतपुर, विकासखंड रतनपुरा में दतौड़ा, मुबारकपुर, मखना, पिंडोहरी, हलधरपुर एवं मेउडी कला तथा विकासखंड फतेहपुर मंडाव में पदारथपुर, फतहपुर मण्डाव, गुरुम्हां, महमूद सराय, सौडी, मारूफपुर एवं भवरापुर में ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखंड रानीपुर में साहित्य निकष सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार यादव एडीओ एगी, विकासखंड रतनपुरा में अरविंद सिंह सहायक आयुक्त हथकरघा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नंद जी राजभर एडीओ आईएसबी, विकासखंड फतेहपुर मंडाव में अजीत कुमार पाण्डेय जिला गन्ना अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार एडीओ कोऑपरेटिव तथा विकासखंड दोहरीघाट में निर्वाचन अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता जिला कृषि अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद चौहान एडीओ आईएसबी द्वारा निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा।