विभव के हर्फ़नमौला प्रदर्शन के बदौलत वाई. बी. सी. ए. नोएडा को वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने 5 विकेट से हराया

मऊ- साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अद्रा इंजिनियरिंग ग्राउंड पर चल रहे 7 वीं डी आर एम कप 2025 मे आज का लीग मैच वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ और वाई. बी. सी. ए. नोएडा के बीच खेला गया मऊ के कप्तान अखिल ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला लिया कप्तान से फैसले को सही साबित करते हुए दूसरे ओवर मे है

2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर नोएडा को बैकफुट पर धकेल दिया और उसके बाद पुरे मैच मे कहीं भी नोएडा की टीम बल्लेबाजी मे पकड़ नहीं बना सकी 20 ओवरो मे 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 120 रन ही बना सकी नोएडा के बल्लेबाज प्रियांशु 25,सूरज 38,वैष्णो 28 के लावा कोई भी बैट्समैन दोहरा अंक मे नहीं गया वही गेंदबाज विभव 3,राहुल 2,प्रवीण और अभिषेक अहीर को 1-1 विकेट मिला ज़ब 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत क्रिकेट क्लब की भी शुरुआत ख़राब रही और अखिल मात्र 5 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गये उसके बाद छोटी छोटी साझेदारी करके टीम को आगे ले गए उसके बाद कुलदीप कृष्णा के जबरदस्त छक्के के दम पर मैच को वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने मैच को अपने झोली मे डाल लिया मऊ के बल्लेबाज विभव 34,आदित्य 14,सरताज़ 19,गोलू 15,कुलदीप 12 बनाये हर्फ़नमौला प्रदर्शन करने वाले 34 रन और 3 विकेट लेने वाले विभव कुशवाहा को मैन ऑफ़ द मैच रहे इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री अशोक यादव जी, मेराज खान, कोच सुन्दरम दुबे मऊ,त्रिशक्ति कंस्ट्रक्शन के मालिक अजित सिंह सोनू, हाई टेक हॉस्पिटल के डॉ राहुल राय,शौजेब खान के साथ रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे कल वेदांत क्रिकेट क्लब का मुकाबला सिगमा स्पोर्ट्स अकेडमी दानापुर से अपना अंतिम लीग मुकाबला दोपहर से खेलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज