निजी / गैर अनुदानित नशा मुक्ति केंद्रों के व्यवस्थापक दो कार्य दिवस के अंदर प्रस्तुत करें अपना प्रस्ताव
जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि जनपद में स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित निजी / गैर अनुदानित नशा मुक्ति केंद्रों को चिन्हित करते हुए राज्य मद्यनिषेध अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवगत कराने की कार्रवाई की जानी है। इस हेतु जनपद के स्वैच्छिक संस्थानों द्वारा संचालित निजी / गैर अनुदानित नशा मुक्ति केंद्रों के प्रबंधक / व्यवस्थापक अपना प्रस्ताव दो कार्य दिवस के अंदर जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कर दें, जिससे की अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज