रतनपुरा में पुलिस अधीक्षक बलिया फंसे जाम के झाम में
फ़तेह बहादुर गुप्त
रतनपुरा (मऊ) । सोमवार को रतनपुरा बाजार में लोगों को जबरदस्त जाम के झाम से जूझना पड़ा । पुलिस अधीक्षक बलिया को जाम से निकालने में स्थानीय पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। स्थानीय बाजार में बिहार से कानपुर जा रही एक ट्रक का इंधन अचानक सड़क मध्य में समाप्त हो गया। जिसके चलते मध्य बाजार में सड़क के बीचो-बीच ट्रक खड़ी हो गई, और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । पुलिस अधीक्षक बलिया मऊ से बलिया जाते समय इस जाम में फंस गए । स्थानीय पुलिस कर्मियों को जैसे ही यह सूचना मिली, उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया को जाम से निकालकर गंतव्य के लिए रवाना किया । 2 किलोमीटर दूर पेट्रोल टंकी से ट्रक का इंधन मनाया गया। लेकिन जैसे ही बाल्टी में डाला गया वह बाल्टी गिर गई । पुनः ईंधन मंगाकर ट्रक में डालने के पश्चात किसी प्रकार ट्रक आगे के लिए रवाना हुआ, और जाम के झाम से मुक्ति मिली । इस दौरान दोनों तरफ लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा ।