डायरिया रोको अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

मऊ, 05 जुलाई 2024

जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा डायरिया रोको अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला महिला अस्पताल में किया गया। उक्त कार्यशाला में सभी अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यसाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में डायरिया रोको अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया कि डायरिया रखो अभियान के अंतर्गत आशा अपने कार्य क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को लाइन लिस्टिंग करेगी तथा 5 वर्ष तक के बच्चों वाले घरों में ओआरएस का पैकेट और जिंक की गोली देगी। जिला कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि डायरिया रुको अभियान जनपद मऊ में 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त के मध्य में मनाया जाएगा जनपद में 2 लाख 48000 बच्चों को ओआरएस पैकेट और जिंक टेबलेट दिए जानें का लक्ष्य रखा गया है। जिनके खुराक से आच्छादित किए जाने का लक्ष्य है। अभियान के दौरान प्रत्येक स्वस्थ इकाई में ओआरएस जिन कॉर्नर बनाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि सभी आशाओं के पास काम से कम 20 ओआरएस के पैकेट हमेशा उनके पास रहना चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज