परिवार में स्थिरता रखने के लिए स्वास्थ विभाग और नगर पालिका की नई पहल

मऊ, 05 जुलाई 2024

सिटी कोडीनशन कमिटी की मीटिंग 22 जून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी। इस में सर्व समिति से निर्णय लिया गया था कि आने वाले विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा जो की 11 से 24 जुलाई 2024 तक आयोजित होना है इस पखवाड़े में हमें हर उस आखरी व्यक्ति तक पहुंचना है, जिसको परिवार में अंतर तो रखना है पर उसे परिवार नियोजन के साधन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते है, तो समिति के लिए गए निर्णय में सबसे पहले नगर पालिका ऑफिस परिसर में कंडोम बॉक्स लगवाने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में आज नगर पालिका कार्यालय परिसर में कंडोम बॉक्स स्थापित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा की हमें आने वाले विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा को भी सफल बनाना है। इसी तरह सभी सरकारी विभागों में आपसी सामंजस्य बहुत ही जरूरी है। सभी के संयुक्त प्रयासों से ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है। इस मौके पर पार्षद पंकज, नगर पालिका की ओर से सफाई और खाद्य निरीक्षक सत्यप्रकाश, वरिष्ठ लिपिक नूरल हसन, स्वास्थ विभाग से सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह, बबलू कुमार, सौरभ साहनी, पीएसआई इण्डिया के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसोदिया एव नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज