थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए जरूर करे रक्तदान,याद रहे आप की ये पहल बचा सकती है बच्चों की जान

लॉकडाउन के इस कठिन समय में सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं

जनपद व आसपास के क्षेत्रों के करीब 30 से ज्यादा बच्चे व युवा जो अनुवांशिक रक्तजनित बीमारियों से जूझ रहे हैं व जिन्हें हर 10-15 दिनों में 1 से 2 यूनिट रक्त (रक्त का महत्वपूर्ण अंश) की आवश्यकता निश्चित रूप से पड़ती हैं,वह सभी अत्यंत दिक्कतों का सामना कर रहें हैं,पूर्वांचल के अधिकांश ब्लड बैंक्स जैसे देवरिया,बलिया जनपद में पिछले 1 महीने से ब्लड यूनिट्स नहीं हैं

इन सभी बच्चों की समस्याएं कम करने हेतु शारदा नारायण ब्लड बैंक, राहुल नर्सिंग होम, मऊ थैलेसिमिय वेल्फेयर सोसाइटी, दीपक जैन जैसे समाज सेवी, हर संभव प्रयास कर रहें हैं

आप सभी, बंधुओ से भी हमारा विनम्र निवेदन है कि इन बच्चों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये, रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, रक्तदान एक ऐसा महान दान जिसमे आप खोते कुछ नहीं हैं, परंतु किसी जरूरत मंद को जीवन दान देते हैं। इन बच्चों एक सरल जीवन देने के हमारे प्रयास को मजबूती दें

इस कार्य में मेरे साथ लगे हुए सहयोगियों,ब्लड बैंक स्टाफ/रक्तदाताओं मीडिया बंधुओं का पुनः हार्दिक आभार धन्यवाद : रवि ख़ुशवानी (मऊ थेलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी)

(कोई भी व्यक्ती जो रक्तदान कर इन बच्चों कि मदद करने की इकछा रखता हो मुझे, हमारी इस मुहीम को जादा से जादा लोगों तक पहुंचाने मे भी आप हमारी मदद कर सकते हैं।

रवि ख़ुशवानी 8090123480 // खालिद 9506826322 पे संपर्क कर सकते है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज