मेरी एक छोटी सोच

बालक बाबा तहसील-मऊ

आज के समय में लोग ग्रुप बनाते हैं कुछ लोगों को जोड़ते हैं और सब से कुछ ना कुछ पैसे लगाकर मदद करने के लिए कहते हैं यह बात तो ठीक है लेकिन यह जरूरी नहीं कि उस ग्रुप में सभी सदस्यों के पास एक समान पैसे हो | मेरा मानना है कि आप जो कार्य कर रहे हैं जैसे - बिजनेस व्यापार या फिर जहां तक आपकी पहुंच है अगर उस स्तर से काम किया जाए तो काफी मदद हो सकती है और लोगों के जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा | जैसे कि १- किसी से शादी के नाम पर ₹500 लिया जाए जिसका एक किराने की दुकान है उससे बेहतर है कि उससे वहीं से इतना सामान लिया जाए जिस समान में उसकी बचत 700, 800,900 या फिर 1000 हो जिसमें से ₹500 आप शादी के नाम पर कम करा दे तो जहां तक वह मेरे समझ से तत्पर और तैयार जरूर हो जाएगा ।२- कोई भी आर्थिक कमजोर व्यक्ति जिसका ऑनलाइन सम्बंधित कार्य,टाइप या कंप्यूटर से होने वाले कार्य का जिसका मूल्य 100 रू० हो उसी को किसी अपने मित्र,या सगे सम्बन्धी द्वारा मात्र कह देने से 100 रू० की जगह कम से कम या 50,60,70 रू० मे ही हो जाता है | ऐसे मे मै खुद ऑनलाइन सम्बंधित,टाइप कार्य रोज किसी न किसी के द्वारा कहा गया मदद को करता हूँ | ऐसी ही दूसरे लोंगो की रोज मर्रा की आवशयकताओं का अपने द्वारा मदद किया जा सकता है | अपनी खुशियों के साथ दूसरे की खुशियों का भी ध्यान रखे । मदद करने का विचार हमेशा रखे । आप helping nature के वजह से पहचाने जाए । ये think आपकी होनी चाहिए । लोंगो का क्या वो तो पीठ पीछे कुछ न कुछ बोलते रहते है | जब आप अपने पूरे काम से खाली हो जाएं या फिर काम काम के बीच है किसी को किसी भी चीज की आवश्यकता हो जिसको आप जानते हैं कि आपके बताने से उसकी आवश्यकता की पूर्ति उसी के द्वारा कम पैसे में हो सकती है तो सोचिए जरा कि जो चीज उसको ₹100 में मिलने वाला था वही चीज सिर्फ आपके कहने मात्र से या आपके बताने मात्र से ही ₹60 ₹50 में ही हो जाता है तो सोचिए जरा उस सामने वाले व्यक्ति के विचार में आप क्या मायने रखेंगे | आपने किया क्या आपने कुछ नहीं किया लेकिन फिर भी उस सामने वाले के लिए आपने उसका ₹40 बचाकर उसके नजर मे आप सम्मान रहित रहते है हमें अपने तो अपने करना ही चाहिए दूसरे लोगों को भी यह बताते रहना चाहिए कि आप दूसरों की आवश्यकता में मदद करने का विचार रखें जो आपके विचार के अनुरूप हो | आप दूसरों को भी बताएं उनको प्रेरित करें ताकि वह अपने स्तर से अपने परिचित लोगों का मित्रों का पड़ोसियों का अपने द्वारा मदद कर सकें जैसे कि पत्रकार,डाक्टर,अधिवक्ता है,प्रधान है, जनप्रतिनिधि हैं ,विद्यार्थी हैं समाज सेवी हैं या फिर जो भी कुछ है हमारे आसपास के सदस्य जिनको प्राइवेट नौकरी, सरकार की योजनाएं पढ़ने में समस्याएं एवं अन्य कार्य लोगों का ऐसे रोज कुछ ना कुछ जरूर होना रहता है | जिससे कभी कभी वह काफी परेशान रहते हैं और उस काम के लिए पैसे के साथ लंबे समय का इंतजार करना पड़ता है जिसको आप अपने स्तर से कम समय में सॉल्व करवा सकते हैं तो आप अपना जो भी कम से कम बचा समय हो या फिर चलते चलते अपने ऐसे समय जरूर लगाएं उसके कार्य के लिए जिसमे आप सक्षम है | जिसको करने के बाद आपको खुशी और सामने के द्वारा इज्जत मिल सके |



अन्य समाचार
फेसबुक पेज