Madhya Pradesh Flood LIVE: बारिश और बाढ़ से नौ जिलों में भारी तबाही, राहत-बचाव में जुटी सेना

तहलका डेस्क,भोपाल

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी-बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब है। बाढ़ ने राज्य के नौ जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बता दें कि अब तक सात हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन जिले के कई गांव बाढ़ में घिरे हैं। यहां राहत कार्यो के लिए सेना को लगाया गया है।

भारतीय वायु सेना ने सीहोर में सोमालवाड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू किया। बालाघाट जिले के एक गांव में फंसे तीन लोगों को भी एयरलिफ्ट कर लिया गया है।

हमने बांध से भी पानी का डिस्चार्ज कम किया है, लेकिन अभी भी बारिश की संभावना है। मेरा लोगों से आग्रह है कि प्रशासन जिन गांवों से निकलने का आग्रह कर रहा है वहां जिद न करें। यथासंभव हम राहत शिविरों में सारी व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सेना से पांच हेलिकॉप्टर मांगे अपर मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजौरा ने बताया कि शासन ने सेना से कुल पांच हेलिकॉप्टर मांगे हैं, जबकि सेना की चार टुकड़ियां सीहोर, दो रायसेन और एक बाबई होशंगाबाद में राहत कार्यो में लगाई जाएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज