जब अयोध्या के घर पहुचते हैं प्रभु श्रीराम


तहलका ब्यूरो

कोपागंज मऊ। कोपागंज की रामलीला में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है जब हर वर्ष कोपागंज बाजार चौक के पास स्थित स्वर्गीय अयोध्या पांडे के घर भगवान श्रीराम, रावण वध के बाद माता सीता, भ्राता लक्ष्मण और भक्त हनुमान सहित रुक कर विश्राम और जलपान करते हैं। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का हर वर्ष अनवरत पालन होता आ रहा है।

इस बाबत स्व० अयोध्या पाण्डेय की पत्नी वीना पाण्डेय ने बताया कि लगभग कोपागंज की रामलीला के आरंभ के समय से ही हर वर्ष प्रभु श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण और भक्त हनुमान के साथ हमारे घर विश्राम एवं जलपान के लिए पधारते हैं। इस दौरान उनका पांव पखार कर, पूजन व अर्चन किया जाता है। धीरे धीरे और भी लोग अब परिवार के लोगों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज पांडेय, श्रीराम पांडेय, अमित पांडेय, संतोष पांडेय, राजेश पांडेय ,राजकुमार पांडे पुत्र गण स्व० अयोध्या पांडेय अशोक पांडेय,नीरज पांडे पुत्र गण स्व० भुल्लन पांडे सहित नमो नारायण त्रिपाठी, सत्येंद्र पांडेय,अतुल त्रिपाठी रामलीला कमेटी से अजय यादव, संजय बरनवाल, दुर्गेश गुप्ता और कीर्तन मंडली के साथ प्रशासन के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज