पानी आसानी से बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया अवश्य जा सकता है - मत्स्य नाथ द्विवेदी


अमित त्रिपाठी

मऊ ग्राम विकास विभाग (उ• प्र•) द्वारा गठित किए गए "पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन" द्वारा चलाए जा रहे "राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन" के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मऊ में किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल का का लाभ, पाइपलाइन पेयजल योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने तथा स्वच्छता संबंधी जागरूकता के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का शुभारंभ करना था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक (मऊ) मत्स्य नाथ द्विवेदी ने कहा कि शुद्ध पेयजल मानव जीवन की प्रमुख आवश्यकता है तथा इसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अशुद्ध जल के सेवन के कारण तमाम बीमारियां होती हैं जिससे हमारी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इलाज में बेवजह खर्च हो जाता है। पानी को कृत्रिम रूप से आसानी से बनाया नहीं जा सकता लेकिन उसे आसानी से बचाया जरूर जा सकता है और इसे बचाना हम सबका दायित्व है।
इसी अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। खुले में शौच की परंपरा के कारण उपलब्ध जलराशि भी दूषित हो जा रही है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता ए•एम•.किदवई ने उपस्थित लोगों को बताया कि पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन भूगर्भ जल के अनियंत्रित दोहन के कारण आज यह बड़ी समस्या बनता जा रहा है। भूगर्भ जल का दोहन और प्रदूषण, जागरूकता के द्वारा ही दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम में आए राज्य प्रशिक्षक अजय कुमार तिवारी ने कार्यशाला में आए लोगों को बताया कि उपलब्ध पेयजल में लगातार आरसेनिक, फ्लोराइड, आयरन जैसे खनिजों की मात्रा बढ़ती जा रही है जोकि मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है। इसके बचाव के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए "राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम" के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं की बैठक स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति तथा पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक, नुक्कड़ नाटक, एल•इ•डी• वैन द्वारा फिल्म प्रस्तुतिकरण के माध्यम से, सामाजिक मानचित्रण, स्वच्छता मेले आदि कार्यक्रम आयोजित करके सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान डंगौली श्रीराम यादव, जितेंद्र यादव (सांसद प्रतिनिधि) जितेंद्र राजभर, सुभाष पांडे, डॉ प्रवीण दीक्षित, अनिल विश्वकर्मा, विनय तिवारी, अंकित, परवेज खान, अशफाक अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज