रिलीज से पहले ही धूम मचा रही है "The Accidental Prime Minister"


अमित त्रिपाठी

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार "संजय बारू" की पुस्तक "The Accidental Prime Minister" पर आधारित इसी नाम की फिल्म, 11 जनवरी को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म काफी धूम मचा रही है। अभी तक फिल्म के ट्रेलर को 65 मिलीयन बार देखा जा चुका है, जो कि एक बॉलीवुड मूवी ट्रेलर के लिए रिकॉर्ड है।
इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं और अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका अदा की है।
कांग्रेस और कई संगठन इस फिल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई जिसमें मांग की गई कि इस फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाई जाए। उक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
भाजपा कि नेताओं का कहना है कि कांग्रेस इसमें अपने दोहरे चरित्र का परिचय दे रही है। कांग्रेस ने दक्षिण भारत की फिल्म में जी•एस•टी• के विषय में दिखाए गए दृष्यों का अभिव्यक्ति की आजादी बता कर समर्थन किया था लेकिन आज वही कांग्रेस फिल्म पर रोक लगाने की बात कर रही है।
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए फिल्म में "संजय बारू" की भूमिका निभा रहे अक्षय खन्ना ने कहा यह फिल्म सिर्फ उन तथ्यों को दर्शाती है जो देश की जनता को जानना चाहिए। अनुपम खेर ने यहां तक आरोप लगाया कि फिल्म के ट्रेलर को जानबूझकर ट्रेंड में आने से रोका जा रहा है। साथ ही साथ यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर नंबर वन ट्रेंड होने के बावजूद 50 नंबर से भी बाहर दिखा रहा है।
"पैन इंडिया मूवीस प्रोडक्शन" के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है। सोनिया गांधी का रोल जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट और राहुल के रोल अर्जुन माथुर ने निभाया है। "अहाना कुमारा" ने प्रियंका गांधी और दिव्या सेठ ने मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभाया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज