यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में फिलहाल कोई बदलाव नहीं


अमित त्रिपाठी

सरकार का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं

हाल के समय में मिडिया में एक अफवाह तूल पकडती जा रही थी की नीति आयोग ने सरकार से यू•पी•एस•सी• सिविल सेवा परीक्षार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 32 से घटाकर के 27 करने का सुझाव दिया है। जिससे देश के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में काफी रोष देखा जा रहा था। लेकिन आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र कुमार, ने इन सभी अफवाहों को निराधार बताते हुए कहा कि सरकार का अधिकतम आयु सीमा को कम करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।
बताते चलें कि अभी तक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज