जिताकर भेजा तो सांसद के चेहरे में अपना बेटा और भाई दिखेगा : राजीव राय

समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

मऊ। घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने मंगलवार को गढ़िया, मां काली मंदिर रसड़ा, टीका देवरी, कल्यानीपुर मंदिर, विश्राम कोडड़ा, मटिही देई स्थान, डुमरी चौपाल, चिलकहर, नराव, हजौली, पहाड़पुर, उचेड़ा माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पहले लोग वोट देते समय देखते थे कि कौन उनके सुख-दुख में पहुंचता है? किससे वह अपनी बात आसानी से कह लेते हैं? कुछ समय से स्थिति बदली है। जाति के आधार पर भी वोट भी किया जाने लगा है। जब जाति के आधार पर वोट करेंगे तो सुख-दुख में उसके आने की उम्मीद कैसे करेंगे? उन्होंने माताओं, बहनों और बुजुर्गों से एक प्रश्न किया कि क्या पांच वर्ष में कोई फौज में भर्ती हुई?, क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया?

क्या आपका जनप्रतिनिधि आपके सुख-दुख में शामिल होने आया? उन्होंने कहा कि नौकर, ड्राइवर रखने से पहले भी लोग सौ बार सोचते हैं लेकिन लोकसभा में भेजने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। उन्होंने कहा कि इस समय पैदा होने वाला बच्चा भी 1.48 लाख रुपए का कर्जदार है। बिजली के दाम बढ़ गए हैं। सरकार टैक्स बढ़ाकर इनकी वसूली करती है। उन्होंने कहा कि मुझे आपने जिताकर भेजा तो सांसद के चेहरे में आपको अपना बेटा, आपना भाई नजर आएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से घोसी की आवाज को लोकसभा में दहाड़ते हुए नहीं देखा गया है। क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी है कि वह अपने लिए ईमानदार जनप्रतिनिधि चुने। सपा के प्रदेश सचिव चंद्रशेखर सिंह ने क्षेत्र में बने एक पुल का जिक्र करते हुए कहा कि इस गांव के ज्यादातर किसानों की जमीन नदी की दूसरी तरफ है। उन्हें खेती करने के लिए वहां जाने में दिक्कत होती थी। उन्होंने नदी पर पुल बनवाने में योगदान के लिए राजीव राय का आभार जताया। उन्होंने बसपा प्रत्याशी बाल किशुन चौहान तथा सुभासपा के डॉ अरविन्द राजभर के क्षेत्र की जनता के प्रति उपेक्षात्मक व्यवहार की निंदा की। सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने इस चुनाव को लोकतंत्र का अंतिम चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि इस बार यदि चूक हुई तो हो सकता है कि जिला पंचायत, बीडीसी और प्रधान चुने जाने का मौका गंवा दें। इसलिए एक-एक व्यक्ति से मिलकर उसे समझा कर साइकिल पर वोट डलवाइये। उन्होंने जातिवार जनगणना कराने की वकालत की। उन्होंने महाराजा सुहेल देव की वीरता का बखान करते हुए माफी मांगने के लिए ओम प्रकाश राजभर तथा अरविंद राजभर की आलोचना की। कार्यक्रम को सपा के प्रदेश सचिव नन्हकू राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष रतिराम यादव उर्फ साधू यादव, प्रभुनाम यादव, रविकांत चौबे सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। वहीं गढ़िया में प्रेम शंकर सिंह उर्फ मान सिंह की मां अनारी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने प्रेम शंकर सिंह, हरि शंकर सिंह, गौरी शंकर सिंह, अरविंद सिंह (राजा सिंह), सपा युवजन सभा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुजीत सिंह से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। राजीव राय ने रसड़ा के वार्ड नंबर चार काली जी चौरा पर काली माता मंदिर में जाकर मां की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र पर मां की कृपा बनी रहे, इसके लिए आशीर्वाद लिया। यहां पर हरेराम राजभर, मुन्ना यादव, ललित सिंह नीटू, मोनू चौहान, गुलजार अहमद, विश्वजीत यादव ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। टीका देवरी में बीरबल राम, श्याम नारायण, जयराम प्रसाद, लाल बचन, छपित यादव, सुरेंद्र राम, भरत राम, साहेब राम, दया यादव, राजेश शर्मा, महफूज अंसारी आदि ने उनका स्वागत किया। कझारी गांव में बाल किशुन वर्मा, संजय वर्मा, पश्चिमी वर्मा, अजय वर्मा, डॉ श्रमदीन वर्मा, धर्मेंद्र आदि ने स्वागत किया। कल्याणीपुर शिव मंदिर, कोड़रा, मटिही चट्टी में विजय शंकर यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव) के घर पर सतेंद्र चौहान, रामनाथ यादव, छोटेलाल यादव, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के महेंद्र राजभर, धीरेन्द्र यादव, सलीमुद्दीन अंसारी, रमेश मौर्या, भोला गोंड, मुन्ना यादव, जनार्दन पासवान, सीताराम पासवान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। डुमरी गांव में रजनीश, संजय यादव, विजय शंकर यादव, हामिद अंसारी, रमाशंकर चौधरी, राजदेव यादव, सतीश कन्नौजिया, संतोष कन्नौजिया, कन्हैया कन्नौजिया, दिलदार अहमद ने आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। चिलकहर में कामेश्वर सिंह, मदन सिंह, नमो नारायण सिंह, सुशील सिंह, रामाश्रय सिंह, छेदी लाल, सोहनराम, लछिराम, राजेन्द्र सिंह, दीनानाथ, स्वयम्बर यादव प्रधान, दिनेश सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। नराव, हजौली, पहाड़पुर, उचेड़ा माता मंदिर पर भी आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज