विभिन्न विकास खंडों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा निकाला गया मतदाता जागरूकता अभियान।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत आज जनपद के समस्त विकास खंडों में पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मचारी, सफाई कर्मियों एवं जनपद में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रैलियां निकाली। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतो में मतदाता जागरूकता के संबंध में रैलियां निकाली गई। जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र घोसी- 70 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु लगातार प्रयासरत है। स्वीप प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर के निर्देश पर संबंधित विभागों द्वारा प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज