नवरात्रि पर शीतल दरबार को फूलों से जाया जाएगा पूरा धाम

नवरात्रि में श्री शीतला मैया का दरबार वास्तविक और कृत्रिम फूलों से काशी के कुशल कारीगरों द्वारा दिव्य और भव्य रूप से सजाया जाएगा । मेले को सुंदर रूप देने के लिए मां शीतला के साथ साथ श्री हनुमान जी महाराज श्री शिव जी का परिवार मंदिर तथा अन्य सभी मंदिरों को सजाया जाएगा ।

उक्त विचार है श्री शीतला माता मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा के ।वे मंदिर परिसर स्थित सभागार में मंदिर समिति की आम सभा में उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मंदिर की व्यवस्था तथा साफ सफाई और रंग रोशन पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक पारस नाथ गुप्ता भरत लाल राही तथा इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले को संचालित करने के लिए एक अस्थाई मंच बनाया जाएगा जिसका संचालन क्रमवार समिति के पदाधिकारी श्री प्रकाश अग्रवाल अरविंद बरनवाल राम जपित पांडेय आनंद गुप्त महातम यादव राजेश राय एडवोकेट संजय खंडेलवाल राम अवध सिंह आदि अलग अलग शिफ्टो में करेंगे। बैठक के अंत में समिति के संयुक्त मंत्री हरे कृष्ण उपाध्याय के युवा पुत्र प्रशांत उपाध्याय के असमय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर शोक व्यक्त करते हुए एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया और दो मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति व मुक्ति तथा परिजनों को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। बैठक की अध्यक्षता संजय वर्मा तथा संचालन डा रामगोपाल गुप्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उमाशंकर चौरसिया अनिल वर्मा राजकुमार तिवारी बल्लभ दास गिरीश चंद मद्धेशिया हरि किशोर मोदी मनीष वर्मा हिमांशु गुप्ता बृज भूषण गुप्ता समेत बहुत से सदस्य तथा पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज