सामूहिक प्रयास व जनजागरण से हासिल होगा 70 से 80 फीसदी मतदान का लक्ष्सी-.डी.ओ.

तत्वबोध इण्टर कॉलेज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

तत्वबोध इण्टर कॉलेज में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वावधान में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशांत नागर ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का महत्वपूर्ण स्थान है। अभी तक के मतदान आकड़ो पर नजर डालें तो मऊ में 59 फीसदी मतदान होता है और 41 फीसदी लोग मतदान में प्रतिभाग नहीं लेते हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 70 से 80 फीसदी मतदान सुनिश्चित कराना है। आजादी से समानता पूर्वक मतदान का अधिकार हमें प्राप्त नहीं था। मतदान के अधिकार को पाने के लिए देश को बहुत कुर्बानियां देनी पड़ी। हमारा कर्तव्य है कि हम युवा स्वयं मतदान करें साथ ही साथ पड़ोसियो को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियो के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनके कैरियर निर्माण हेतु तमाम टिप्स दिया तथा कहा कि प्रतियोगियो को केवल एक लक्ष्य पर आश्रित न रहकर बहुआयामी बनना चाहिये। समारोह के अध्यक्ष सल्यक चिकित्सालय के सर्जन डॉ० एस०सी० तिवारी ने युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा निर्भिक होकर अपने मर्जी से मनपसन्द प्रत्यासी को मतदान करें। राष्ट्रीय पर्व मतदान का सर्वश्रेष्ठ स्थान हैं। अच्छी सरकार के गठन हेतु जाति, धर्म, भाषा, लिंग भेद से ऊपर उठकर मतदान करें। शिक्षाविद अमरनाथ मिश्रा ने प्रतिकुल परिस्थितियों में कार्यक्रम की सफलता को लेकर आभार प्रकट करते हुये कहा कि पुरे निष्ठा के साथ मतदान करें, क्योकि लोकतंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण स्थान है। मतदान के बदौलत युवा अपने भविष्य में अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य उपलब्ध करा पाते है। समारोह के आयोजक नेहरू युवा केन्द्र के ए.पी.ए एवं जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने कार्यक्रम के सभी पक्षों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। विपरीत परिस्थितियों में सफलतम कार्यक्रम को लेकर आभार प्रकट किया। शेरनारायण ने समारोह का सुन्दर एवं सफल संचालन किया। समारोह में रमावती सेवा ट्रस्ट के प्रबन्धक अवनीश कुमार ने प्रतिकुल परिथितियों में एक लक्ष्य पर आधरित न होकर बड़े उल्लास के साथ इस मतदान समारोह में अधिक से अधिक बढ़-चढ़ कर भाग लेना ही हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिये। इस कार्यक्रम में नरेन्द्र तिवारी समाज सेवी, रजनीश, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरीप्रसाद, बन्दना गौतम, मनीषा देवी, योगेश कुमार, सोनम मौर्या, अविषेक कुमार, राहुल, रूपा गुप्ता, श्रवन चौहान, हासिम आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष कुमार पाण्डेय, ऋचा त्रिपाठी, रंजना राय, अनुराधा मिश्रा, वन्दना राय, रिमा सिंह ने सहयोग किया। शेरनारायण सिंह ने समारोह का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, सांसकृतिक कार्यकम, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन एव लोकगीत गायन का आयोजन किया गया। सांसकृतिक कार्यकमो की श्रखला में ऋचा त्रिपाठी तथा गीत में तत्वबोध इण्टर कॉलेज की टीम अव्वल रहीं। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वामी विवेकानन्द चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण कर किया गया । संस्थान की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं गीत प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गयी तथा अधिकतम मतदान हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागिताओं में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज