त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में धर्मगुरु निभाए अपनी जिम्मेदारी

आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना दक्षिणटोला व मधुबन में पीस कमेटी/डीजे संचालकों की मीटिंग का आयोजन किया गया_* जिसमें उपस्थित संभ्रान्त व्यक्तियों, विभिन्न धर्माे के गुरूओं/ मौलवियों को शासन से प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर वार्तालाप किया गया तथा समस्याओं को सुना गया एवं आगमी त्यौहारों को शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की गयी। साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि महत्वपूर्ण स्थलों आदि की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जाएगी। जनपद के लगभग सभी महत्वपूर्ण जगहों, चौराहों स्थलों पर पीटीजेड व आइपी कैमरे लगवाये गये है। जिसकी निगरानी सम्बन्धित थानों पर कम्यूटर भिज्ञ आरक्षी द्वारा जा रही है। साइबर थाना/सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्माों की निगरानी की जा रही है कोई भ्रामक खबर, आपत्तिजनक कमेन्ट करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे किसी भी कमेन्ट आदि को फारवर्ड न करे तथा पुलिस को सूचित करें। अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज