प्रदेश भर में जन स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रभाव डालने वाली औषधियां प्रतिबंधित।

क्षेत्रीय आयु एवं यूनानी अधिकारी/औषधि निरीक्षक मऊ डॉक्टर एस0के0 साहू ने बताया कि प्रदेश में जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत वर्ष 2022 से अब तक प्राप्त शिकायतो व अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का संज्ञान लेकर विभिन्न जनपदों में समय-समय पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निरीक्षण परिवर्तन कार्य करते हुए संदिग्ध प्रकरणों में सैंपल एकत्रित किए गए जिनमें परीक्षणों प्रांत कुछ द्रव्य आप मिश्रित एवं नकली प्राप्त हुए हैं जिसका विवरण निम्नवत है-

विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेद निर्माता डा0 विश्वास आयुर्वेद इंडस्ट्रियल प्रा0लि0 एचएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया शाह जनपद अंबाला हरियाणा एलोपैथिक संघटक बीटामैंथासोन का मिश्रण, पेननिल चूर्ण निर्माता फर्म मेसर्स गोपाल हर्बल फरीदाबाद हरियाणा एलोपैथिक संघटक आइबोप्रोफेन का मिश्रण, हाई पावर मुसली कैप्सूल निर्माता मेजर्स रिनोविजन एक्सपोर्ट प्रा0ली0 खरसावन झारखंड, एलोपैथिक संघटन सिलीडिनाफिल का मिश्रण, डाईबियोग केयर निर्माता मेजर्स रिषि अमृत आर्युवेद फार्मेसी गंगाधर राजस्थान एलोपैथिक संघटन ग्लिमपैराईड का मिश्रण, झंडू लालिमा ब्लू एंड स्किन प्यूरीफायर निर्माता मेजर्स इमामी लिमिटेड वालसड गुजरात फ्लेवरड सिरप बेस अधिकृत पुस्तक में वर्णित न होने के कारण, हेल्थ गुड सीरप मेजर्स हाईटो हर्बल प्रा0 लिमिटेड मेरठ सैक्रिन की मिलावट, हेपलीव डीएस सिरप निर्माता अफलाटस फार्मास्यूटिकल्स प्रा0ली0 हरियाणा सैक्रिन एवं गाढ़ा करने वाले एजेंट एवं शुगर की अल्प मात्रा की मिलावट, सिस्टोन सिरप निर्माता मेसर्स हिमालया वेलनेस कंपनी हुबली कर्नाटक शुगर की मात्रा 40% से अधिक जिसको लेबर पर अंकित न करने के कारण, बायना प्लस आयल निर्माता मेसर्स अक्षय आयुर्वेदिक भवन फर्रुखाबाद, वातारिन आयल निर्माता यूनाइटेड फार्मास्यूटीकल्स आईवर राजस्थान शास्त्रीय औषधियो के मिश्रण होने के कारण, त्रयोदशांग गूगल निर्माता दिव्य फार्मेसी हरिद्वार उत्तराखंड नकली, वेदान्तक वटी निर्माता गगन फार्मास्यूटिकल्स गंगानगर राजस्थान नकली, एसीन्यूट्रा लिक्विड निर्माता मेसर्स यूएपी फार्मा प्रा0 लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात नकली, आंवला चूर्ण निर्माता पयूजन आयुर्वेद मेरठ नकली, सुपरसोनिक कैप्सूल निर्माता रिनोविजन एक्सपर्ट प्राइवेट लिमिटेड खारासवान झारखंड नकली, बोस्टा 400 टैबलेट निर्माता स्टारमड फॉर्मूलेशन फरीदाबाद हरियाणा नकली, बायना प्लस कैप्सूल निर्माता मेसर्स अक्षय आयुर्वेद भवन फर्रुखाबाद नकली। उन्होंने बताया कि सभी प्रकरण में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के माध्यम से संबंधित न्यायालय में परिवाद दाखिल कराया गया एवं उक्त के साथ ही क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के माध्यम से ऐसे सभी मिलावटी नकली औषधीय को तत्काल जप्त करके उन्हें नष्ट करवाने का आदेश दिया जा चुका है। क्षेत्रीय आयु एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश पर में एकत्र की गई आयुर्वेदिक औषधियो के नमूनो की जांच की गई जांच के उपरांत अपमिश्रित या नकली पाई गई वह औषधीया जो जन स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है ऐसी औषधियो के उत्पादन परिवहन या बिक्री से जन स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ने की भी पूर्ण संभावना विद्यमान होने की दृष्टिगत इनका उत्पादन परिवहन एवं बिक्री को संपूर्ण उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध की गई औषधियो का जन स्वास्थ्य की दृष्टिगत से जन सामान्य द्वारा क्रय न किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज