आगामी होली एवं रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

त्योहारों में दखल डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी होली एवं रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराए जाने की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए शांति समिति के सदस्यों एवं जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत पानी, बिजली, रास्ता, डीजे, सुअरवाड़ा, शराब आदि के संबंध में समस्याएं उठाई गई। जिलाधिकारी ने उक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए के जनपद के शहर क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए उचित व्यवस्था समय से कर ले। उन्होंने कहा कि विवादित होलिका स्थलों का पुनः भ्रमण कर ले जिससे त्योहार के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1247 स्थल थानावार होलिका दहन के लिए चिन्हित किए गए हैं, जिसपर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जनपद के सम्भ्रांत व्यक्तियों से अपील किया कि होली एवं रमजान का त्योहार भाईचारे का त्यौहार है, आपस में मिलजुल कर त्योहार को मनायें। प्रशासन की तरफ से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है, कहीं से किसी प्रकार की किसी को समस्या उत्पन्न नहीं होगी। यदि त्योहारों के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा अशांति फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ प्रशासन के तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि आगामी होली एवं रमजान के त्योहार को परंपरागत तरीके से मनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि होली के दौरान जुलूस चिन्हित रास्तों से ही परंपरागत ढंग से निकाली जाएंगी। जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि त्योहार के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानो पर मिलावटी शराब की बिक्री तथा अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर करवाई नियमित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा दंगे जैसे माहौल पैदा करने की कोशिश की गई तो किसी भी दशा में उसे बक्शा नहीं जाएगा। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान लगाए गए संबंधित अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में भली भांति देख ले किसी प्रकार की कोई कमी रह न जाए जिससे त्यौहार के समय किसी समस्या का कारण बने। उन्होंने त्योहार के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एंबुलेंस तथा इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की उपस्थिति के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि मिलावटी मिठाइयां, शराब एवं मिलावटी कलर आदि से बचे, वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता लागू है किसी भी व्यक्ति द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि आगामी त्यौहार होली, रमजान एवं ईद को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने सूअरवाडो को शहर के बाहर किए जाने की बात कही गई तथा बिजली, पानी एवं साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है। उमाशंकर ओमर व्यापार संघ अध्यक्ष ने बताया कि रौजा बाजार से सदर चौक तक हाईटेंशन तार के कारण घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसे ठीक कर लिया जाए तो किसी बड़ी घटना से बचा जा सकता है। इसी प्रकार भारत लाल राही, संजय वर्मा, दिनेश भारती, मौलाना इफ्तेखार, पूर्व विधायक इम्तेयाज अहमद आदि ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सदस्य एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज