दुर्घटना ने खोला अवैध शराब तस्करी का पोल

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के शमशाबाद के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उसे वक्त अफरा तफरी छा गई जब संतरों के बीच में शराब से लदी पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। और वहां आसपास के लोग पहुंचे तो सड़क पर बिखरे शराब की बोतलों व पेटियों को लेकर भागने लगे। मौके पर पहुंची दो थानों की फोर्स ने ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा और वाहन के साथ शराब को जप्त कर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली लाई और कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार नंबर BR01GG 9261 नंबर की पिकअप लखनऊ से रॉयल फ्रूटी के नाम से शराब को संतरों के बीच में रखकर बिहार जा रही थी अभी वह मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के शमशाबाद के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पहुंचा ही था कि उसका टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई जिससे बाहर संतरों के साथ शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई जैसे इसकी सूचना ग्रामीणों की हुई तो वहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंची और शराब को लूटने लगे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा और शराब की बोतलों को अपने कब्जे में लिया। घंटो गिनती करने के बाद आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया ने बताया कि 320 लीटर लगभग 1लाख30 हजार रुपये की शराब पिकप में लदी थी जिसके कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवही की जा रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज