रोटरी क्लब के तत्वावधान में 146 लोगों को हुआ वैक्सिनेशन
मऊ। नगर के सहादतपुरा स्थित शारदा नारायन अस्पताल में रोटरी क्लब के तत्वावधान में बुधवार को कोरोना वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के अध्यक्ष डा.संजय सिंह ने शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। वैक्सिनेशन शिविर को संबोधित करते क्लब के अध्यक्ष डा.संजय सिंह ने कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र साधन है वैक्सिनेशन। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को कोविड टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हम सब सचेत रहते हैं। लेकिन वर्तमान समय में हम काफी लापरवाह नजर आ रहे हैं।सभी को मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। वहीं क्लब के सचिव सचिन्द्र सिंह ने भी लोगों को कोविड से सचेत रहकर वैक्सिनेशन कराने की बात कही। वैक्सिनेशन के दौरान 146 लोगों को वैक्सिन लगी। इस मौके पर प्रदीप सिंह,कार्यक्रम संयोजक डा.अश्वनी कुमार सिंह,डा.सुजीत सिंह, डा.अजय सिंह,तेज प्रताप तिवारी,हामिद आदि मौजूद रहे।