अपराधी को पनाह दिया तो लाइसेंसी असलहा होगा निरस्त: एडीजी

ब्यूरो,मऊ

मऊ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से मंगलवार केे एडीजी वाराणसी जोन ब्रजभूषण की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रित करने के साथ अपराधियों को संरक्षण देने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी अपराधी को संरक्षण देने में शामिल मिलता है तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी करें। इस दौरान घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्य न करने पर उन्हें फटकार लगाई, साथ ही सुधार करने के लिए 15 दिन का समय दिया। कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज