गोवा के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृदुला सिन्हा की मृत्यु
तहलका डेस्क विनय कुमार
*दुखद* *गोवा की पूर्व राज्यपाल और भाजपा की वरिष्ठ नेता मृदुला सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया* उनके निधन पर प्रधानमंत्री सहित सभी प्रमुख नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। नेताओं ने कहा कि मृदुला सिन्हा ने जीवन पर्यंत देश और समाज की सेवा के लिए काम किया था. उनका निधन बहुत ही दुखद है. बता दें कि मृदुला सिन्हा शुरू से जनसंघ से जुड़ी रही हैं. उनकी गिनती बीजेपी के प्रभावी नेताओं में की जाती थी. मृदुला सिन्हा का जन्म 27 नवंबर 1942 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ था. उनके निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.
अन्य समाचार
फेसबुक पेज