अभाविप ने पुलवामा शहीदों को किया नमन

मऊ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के डीसीएस के पीजी कॉलेज में पुलवामा शहीदों को पुष्पांजलि कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी|
जिसमें मुख्य रूप से भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष सुधीर सिंह, नीरज सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम दुबे, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु सिंह, राघवेंद्र सिंह कॉलेज इकाई अध्यक्ष आकाश मौर्य उपस्थित रहे| डॉ घनश्याम दुबे ने कहा कि आज से छह साल पहले, 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. आज, इस हमले को छह साल हो गए हैं, लेकिन शहीद जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा. हर साल 14 फरवरी को पूरे भारत में इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. पुलवामा हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसका जवाब भारत ने मजबूती से दिया. यह दिन हमें उन बहादुर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए| इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रशांत मणि त्रिपाठी ,जिला संयोजक अनन्या शर्मा, वेदांत मल्ल, अविनाश गुप्ता, सूर्या सिंह, महक, स्नेहा पांडे, हेमराज गुप्ता, नवीन, प्रज्ञा मिश्रा, आशुतोष, सलोनी, अंजली सिंह आदि कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|