विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत ,परिवार में मचा कोहराम

फ़तेह बहादुर गुप्त,

रतनपुरा मऊ। रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमशा तटवर्ती ग्राम पंचायत ठैचा निवासी राम आशीष यादव उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्राम यादव शुक्रवार को सुबह अपने खेत में पानी भर रहे थे कि अचानक बिजली का तार टूट कर इनके दाहिने हाथ व सीने पर आ गया, और विद्युत स्पर्शाघात के चलते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंचे परिजन इन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा ले आए। जहां चिकित्सक ने देखते ही इन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।राम आशीष यादव के दो लड़के एक लड़की है। एक लड़के और लड़की की शादी हो चुकी है। राम आशीष यादव के अचानक निधन से उनके परिवार पर मानो वज्रपात हो गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। यह घटना शुक्रवार की प्रात लगभग 9:00 बजे की है ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज