कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था व आने वाले त्योहारों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि आस्था को सम्मान दें पर कहीं कोई नई परंपरा आरंभ न हो। बकरीद पर कुर्बानी के स्थल पहले से निर्धारित हों और वहीं कुर्बानी हो। कहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो।

एएनआई। कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रेस र‍िलीज में कहा गया है, "कांवड़ भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए, कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद नहीं होनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर सफाई-स्वच्छता बनाए रखी जानी चाहिए।" इसके अलावा मार्ग में पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। कहा गया क‍ि, "भीषण गर्मी को देखते हुए रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जहां भी भोजन शिविर लगाए जाएं, टीम को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए।"

आस्था को दें सम्मान, पर कहीं शुरू न हो कोई नई परंपरा: सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था व आने वाले त्योहारों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि आस्था को सम्मान दें पर कहीं कोई नई परंपरा आरंभ न हो। बकरीद पर कुर्बानी के स्थल पहले से निर्धारित हों और वहीं कुर्बानी हो। हर हाल में यह भी सुनिश्चि किया जाए कि कहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए, जिससे कहीं कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके।

कांवड़ यात्रा मार्गां पर कहीं खुले में मांस की बिक्री न हो सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गां पर कहीं खुले में मांस की बिक्री न हो। धार्मिक जुलूस व यात्राओं में कहीं अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न हो। सीएम ने कहा कि चार जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है, जो इस वर्ष अधिमास के कारण दो माह का होगा। श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी व रक्षाबंधन पर्व के दौरान सुरक्षा व साफ-सफाई के व्यापक प्रबंध किए जाएं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए काशी, अयोध्या व अन्य प्रमुख स्थलों पर मंदिर प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। सीएम योगी ने कहा क‍ि परंपरागत कांवड़ यात्रा के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और कांवड़ शिविर के स्थान पहले से चिन्हित कर लिए जाएं। पीने के पानी व स्वास्थ्य शिविर के भी पर्याप्त प्रबंध रहें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज