एक साथ 38 दोषियों को फांसी की सजा, स्पेशल कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
2008 Ahmedabad Serial Bomb Blasts Case : 26 जुलाई, 2008 को 70 मिनट के भीतर गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में 20 धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई! इस हमले में 246 लोग घायल हुए थे।
26 जुलाई 2008 : अहमदाबाद में कहां-कहां धमाके हुए थे?
●अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर
●खडिया
●रायपुर
●सारंगपुर
●एलजी अस्पताल, मणिनगर
●मणिनगर
●हाटकेश्वर सर्कल
●बापूनगर
●ठक्कर बापा नगर
●जवाहर चौक
●गोविंदवाड़ी
●इसानपुर
●नरोल
●सरखेज
धमाकों की जिम्मेदारी हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी ने ली। इन धमाकों के बाद भी गुजरात के अन्य शहरों समेत केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली में धमाके करने की धमकियां आती रहीं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज